डेढ़ महीने में 4 जगह में लगे बीएसएनएल टावर से बैटरियां चुरा ले गए शातिर

punjabkesari.in Monday, Feb 15, 2021 - 11:47 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : जिले के विभिन्न स्थानों पर लगे बीएसएनएल के मोबाइल टावर शातिर चोरों के निशाने पर हैं। शातिर मोबाइल टावर में लगी लाखों की बैटरी को उड़ा रहे हैं तो मोबाइल उपभोक्ता स्मार्ट फोन हाथ में लेकर नेटवर्क तलाश रहे हैं। अज्ञात शातिरों ने वारदात को अंजाम देते हुए 4 जगह से बीएसएनएल टावर से बैटरी चुरा ले गए हैं, जिससे बीएसएनएल को लाखों रुपए की चपत लगी है। इन चोरियों से बीएसएलएल के अधिकारी भी सकते में हैं। जानकारी के मुताबिक पिछले डेढ महीने में जिला के 4 जगह में लगे बीएसएनएल के टावर से बैटरी चोरी हुई हैं। इन जगह में कपतियाल, दीनी लारथ, हरिपुर व त्रिलोकपुर शामिल हैं। इन चोरियों से बीएसएनएल को करीब 14 लाख का नुकसान हुआ है। विभिन्न बैटरियों की कीमत कपेस्टीवाइज होती है। बीएसएनएल अधिकारियों के मुताबिक सबसे कम क्षमता वाली बैटरी की कीमत ही ढाई लाख रुपए के करीब होती है तथा कई स्थानों से अधिक क्षमता वाली बैटरियों की चोरी हुई हैं। बीएसएनएल की ओर से इस संदर्भ में पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवा दी गई है। बीएसएनएल धर्मशाला के महाप्रबंधक प्रदीप सिंह ने बताया कि पिछले एक से डेढ महीने में 4 जगह से बीएसएनएल टावर की बैटरियां चोरी हुई हैं। इन सभी बैटरियों की कीमत करीब 14 लाख रुपए है। पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी गई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News