चम्बा-साहो मार्ग पर 2 घंटे बंद रही वाहनों की आवाजाही
punjabkesari.in Tuesday, Jan 31, 2023 - 03:30 PM (IST)

चम्बा (रणवीर): चम्बा-साहो मार्ग दो घंटे यातायात के लिए बंद रहा। इससे वाहन चालकों व यात्रियों को मुश्किलें उठानी पड़ी। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे मछराली माता मंदिर के पास भूस्खलन होने से बंद हो गया। पहाड़ी में भूस्खलन होने से मार्ग पर बड़ी-बड़ी चट्टानें गिर गईं। इससे मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद हो गई। मार्ग बंद होने के बाद वाहनों की कतारें लग गईं। चम्बा से साहो की तरफ जाने वाली बसें अपने रूट पर नहीं पहुंच पाई। मछराली माता मंदिर से आगे यात्रियों को वाहन बदलकर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ा। मार्ग बंद होने की सूचना मिलते ही विभागीय टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद टीम ने करीब 2 घंटे में ही मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए पूर्ण रूप से बहाल कर दिया गया।
यहां हर बार बारिश के दौरान पहाड़ से चट्टाने गिरना शुरू हो जाती है जिससे लोगों को हर समय हादसे का अंदेशा बना रहता है। गनीमत रही कि जिस दौरान यहां पत्थर गिरने शुरू हुए उस दौरान स्थानीय लोगों व दुकानदारों ने वाहन चालकों व पैदल आवाजाही कर रहे लोगों को सचेत किया ताकि कोई बड़ा हादसा न हो। वहीं 2 घंटे मार्ग बंद होने के लिए साहो से सरकारी व निजी कामकाज के लिए चम्बा शहर आ रहे लोगों को मार्ग बहाल होने का इंतजार करना पड़ा। खासकर सरकारी कार्यालय में तैनात कर्मचारी व अन्य जरुरी कार्य से जुड़े लोग 2 घंटे देरी से अपने कार्य स्थल पर पहुंचे। उधर, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता जीत सिंह ठाकुर ने बताया कि मार्ग बंद होने की सूचना मिलते ही मौके पर मशीनरी को भेजकर 2 घंटे में ही मार्ग को बहाल कर दिया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
पिस्टल के साथ युवक का फोटो हो रहा वायरल, पुलिस बोली- कर रहे जांच....अवैध हथियार हुआ तो होगी कार्रवाई

Recommended News

स्नातकोत्तर, स्नाकोत्तर डिप्लोमा और सर्टीफिकेट कोर्स में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू

Noida Crime: युवती की हत्या मामले में बड़ा खुलासा, झूठी शान के लिए भाईयों ने की थी बहन की गला दबाकर हत्या

Chambal Sanctuary: वीरपुर के बाद रघुनाथपुर और मानपुर क्षेत्र में प्रशासन ने रास्तों के बीच में खुदवाए गड्ढे

Delhi Budget: आज पेश नहीं होगा दिल्ली का बजट, केजरीवाल बोले- इतिहास में पहली बार किसी केंद्र ने लगाई रोक