किन्नौर में हादसा : सतलुज नदी में गिरा BRO का वाहन, चालक लापता
punjabkesari.in Saturday, Jul 17, 2021 - 08:48 PM (IST)

रिकांगपिओ (रिपन): जिला किन्नौर के राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर शनिवार को खारों के समीप एक बीआरओ का वाहन सतलुज नदी में जा गिरा। वाहन चंडीगढ़ से सामान लेकर 108 समदो जा रहा था। इस हादसे में वाहन चालक हरियाणा निवासी दीपक कुमार सतलुज नदी के तेज बहाव में बह गया है जोकि अभी तक लापता है तथा पुलिस द्वारा उसे ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया गया है। वाहन में चालक के अतिरिक्त कितने लोग सवार थे, इस बात का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है, वहीं दुर्घटना के कारणों का भी अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मौके पर छानबीन कर रही है। पुलिस अधीक्षक किन्नौर एसआर राणा ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची है तथा छानबीन शुरू कर दी गई है।