आनी में दर्दनाक सड़क हादसा: गहरी खाई में गिरी ऑल्टो कार, दो लोगों की मौ-त

punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 12:08 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताज़ा मामला जिला कुल्लू के आनी उपमंडल से सामने आया है, जहां एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की जान चली गई। यह हादसा आज सुबह लगभग 4 बजे हुआ।

जानकारी के अनुसार, लुहरी-करसोग सड़क मार्ग पर बैहना के पास एक ऑल्टो कार (HP 30 7063) अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान टिकम राम (42) पुत्र दयाल सिंह, निवासी सराण्डी सराहन और गुरदेव (27) पुत्र रमेश, गांव वाहण डाकघर ग्वालपुर करसोग के रूप में की गई है। दोनों किसी जरूरी काम से सुबह सफर कर रहे थे कि यह दुखद घटना हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया। डीएसपी चंद्र शेखर कायथ ने हादसे की पुष्टि की है और कहा कि मामले की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News