विधानसभा में जस्टिस फॉर पुलिस को लेकर हंगामा, नारेबाजी के बाद विपक्ष का वॉकआउट
punjabkesari.in Saturday, Dec 11, 2021 - 12:21 PM (IST)

धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष ने जस्टिस फॉर पुलिस की मांग को लेकर हंगामा किया और सदन में ही नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया। यहां बता दें कि वेतन विसंगती की मांग को लेकर पुलिसकर्मियों ने मोर्चा खोला था। वहीं कुछ पुलिसकर्मियों के परिजनों ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिलासपुर के प्रवास के दौरान उनका रास्ता रोककर उन्हें अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन भी सौंपा था। प्रशासन ने पुलिसकर्मियों के परिजनों पर प्रकरण दर्ज भी किया था। पुलिसकर्मियों के परिजनों पर प्रकरण दर्ज होने की घटना का कांग्रेस ने विरोध किया और कहा था कि कांग्रेस इस मुद्दे को सदन में उठाएगी। शनिवार को सत्र के दौरान कांग्रेस ने जस्टिस फॉर पुलिस के मुद्दे को लेकर हंगामा किया।
इस मामले को लेकर जगतप्रकाश नेगी का कहना है कि पुलिस का मामला गंभीर है और सरकार को इस पर विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम इस पर सदन में चर्चा चाह रहे थे परंतु उन्होंने इस पर चर्चा भी नहीं की। हम पुलिस के साथ है। वहीं नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार पुलिस और अन्य कर्मचारियों के साथ भेदभाव कर रही है। हम पुलिस साथ है। वेतन विसंगतियों को लेकर अपनी मांग कर रहे पुलिसकर्मियों के परिजन जब जेपी नड्डा से अपनी मांग करते हैं तो यह उन पर प्रकरण दर्ज कर देते हैं। हमारी मांग है कि परिजनों पर दर्ज प्रकरण तत्काल निरस्त किए जाए। वहीं वल मंत्री राकेश पठानिया ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि पुलिस के वेतन को लेकर जो कानून बनाया गया था वो कब और किसने बनाया था। यह कानून कांग्रेस की सरकार के दौरान ही पास हुआ था, और आज विपक्ष में बैठकर अपने ही पास किए कानून को लेकर विरोध कर रहे हैं।