शिमला में असुरक्षित भवनों का कटेगा बिजली-पानी, MC ने जारी किए आदेश

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2019 - 06:32 PM (IST)

शिमला (तिलक राज): शिमला शहर में खतरा बन चुके असुरक्षित भवनों को खाली करवाने की कवायद नगर निगम ने शुरू कर दी है। बार-बार नोटिस देने के बाद भी भवन मालिक इन भवनों को खाली नहीं कर रहे हैं, जिस पर अब नगर निगम ने इन भवनों के बिजली-पानी के कनैक्शन काटने के आदेश जारी कर दिए हैं। नगर निगम ने 60 के करीब भवनों का बिजली-पानी काटने के आदेश जारी कर दिए हैं। यही नहीं, निगम ने पुलिस विभाग को पत्र लिखा है ताकि बरसात के दौरान ये असुरक्षित भवन कोई कहर न बरपा सकें।
PunjabKesari, Unsafe Building Image

80 के करीब असुरक्षित पाए गए हैं भवन

सोलन जिला के कुमारहट्टी में भवन गिरने के बाद नगर निगम ने इन भवनों की सूची तैयार की है, जिसमें 80 के करीब असुरक्षित पाए गए हैं लेकिन इन्हें खाली करने के लिए भवन मालिक तैयार नहीं हो रहे हैं। इनमें से कई भवन रिहायशी इलाके में हैं। अगर ये गिरते हैं तो काफी नुक्सान हो सकता है।
PunjabKesari, Unsafe Building Image

क्या बोलीं महापौर कुसुम सदरेट

नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि कई बार इन भवनों को खाली करवाने का नोटिस जारी किए जा चुके हैं लेकिन इन भवनों को खाली नहीं किया जा रहा है, ऐसे में अब इन भवनों के बिजली-पानी के कनैक्शन काटने के निर्देश दिए गए हैं।
PunjabKesari, Mayor Kusum Sadret Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News