भाजपा आचार संहिता लगने के बाद करेगी टिकटों की घोषणा : अनुराग ठाकुर

punjabkesari.in Sunday, Oct 09, 2022 - 09:57 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं युवा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाजपा आचार संहिता लगने के बाद अपने टिकटों की घोषणा करेगी। जिताऊ उमीदवार को ही भाजपा टिकट देगी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के पंच परमेश्वर कार्यक्रम में भाग लेने के उपरांत पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आचार संहिता को इसलिए मुद्दा बना रही है क्योंकि कांग्रेस को डर है कि कहीं और उनके विधायक भाजपा में न चले जाएं। हिमाचल की पूरी ‘आप’ भाजपा में शामिल हो गई है तथा कांग्रेस के 2 वर्किंग अध्यक्ष, विधायक व पूर्व विधायक भाजपा में आ गए हैं। कांग्रेस के कई लोग आचार संहिता से पहले और बाद में भी भाजपा में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है तथा जो चुनाव लड़ना चाहता है उसे न रोका जा सकता है और न ही टोका जा सकता है लेकिन भाजपा से संबंध रखने वाला कोई व्यक्ति निर्दलीय होकर चुनाव न लड़े, इसके प्रयास किए जाएंगे। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है और पहले से ज्यादा सीटें लेकर भाजपा इस बार सरकार बनाएगी व लोग भी यही चाहते हैं।

वहीं पंच परमेश्वर सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के 4 चुनाव मेरे और कुल मिलाकर 10 चुनावों में भाजपा के लिए कमल खिलाने का काम आप सब ने किया है। उन्होंने कहा कि मैं आप सब की ताकत से भलीभांति परिचित हूं। आपने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में अपनी ताकत लगाई और मुझे दिल्ली पहुंचाया। आपकी ताकत का महत्व समझते हुए भाजपा ने केंद्र में मुझे बड़ा दायित्व दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व में धूमल सरकार ने मातृशक्ति को आगे बढ़ाने के लिए महिलाओं को पंचायत चुनाव में 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया और महिला शक्ति ने और भी आगे बढ़कर प्रदर्शन किया। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News