जालंधर-जम्मू तवी रेल लाइन से लिंक होगी नंगल-तलवाड़ा ब्राडगेज रेल लाइन : अनुराग

punjabkesari.in Saturday, Sep 10, 2022 - 11:28 PM (IST)

गगरेट/हरोली (बृज/दत्ता): केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि नंगल-तलवाड़ा ब्राडगेज रेललाइन को वर्ष 2026 तक जालंधर-जम्मू तवी रेल लाइन से लिंक किया जाएगा ताकि जम्मू तक जाने वाली रेलगाड़ियां इस रूट से भी चल सकें। गगरेट और हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव कांगड़ में आयोजित कार्यक्रमों में उन्होंने कहा कि अम्ब रेलवे स्टेशन के निकट वाशिंग लाइन की स्थापना का भी प्रावधान किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्री रेलगाडिय़ां इस रूट से देश के अन्य हिस्सों के लिए चलाई जा सकें। उन्होंने गगरेट में 2 साल के भीतर भव्य इंडोर स्टेडियम के निर्माण का भी आश्वासन दिया है ताकि इस क्षेत्र के खिलाड़ी भी देश के लिए मैडल जीत सकें। उन्होंने कहा कि मोदी ने कोरोना की डोज लगाई है और हरोली में भी चुनावों में एक डोज लगाने की जरूरत है। भाजपा को वोट देकर यह डोज दी जा सकती है। 

अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने अब तक के 8 साल के कार्यकाल में भ्रष्टाचार मुक्त शासन देकर दिखाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच के चलते ही भारत विश्व की 5वीं अर्थव्यवस्था बनी है। हिमाचल प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने दिया था और प्रदेश को अब विशेष राज्य के दर्जे जैसी सुविधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में ही मिली है। अब प्रदेश के लिए स्वीकृत होने वाली हर विकास योजना में 90 प्रतिशत हिस्सेदारी केंद्र सरकार की होती है जबकि प्रदेश सरकार को महज 10 प्रतिशत बजट ही खर्च करना पड़ता है। ऊना के हरोली क्षेत्र को मिले बल्क ड्रग पार्क को प्रदेश की उन्नति के लिए क्रांतिकारी कदम बताया। उन्होंने कहा कि 1500 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले बल्क ड्रग पार्क में 20 हजार करोड़ रुपए का निवेश होगा और 20 हजार युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News