Una: दीपावली पर परिवहन निगम ऊना ने चलाए 41 स्पैशल बस रूट्स

punjabkesari.in Sunday, Oct 19, 2025 - 06:07 PM (IST)

ऊना (मनोहर): हिमाचल पथ परिवहन निगम ऊना डिपो द्वारा दीपावली पर्व के चलते स्पैशल बस रूट्स चलाने का क्रम रविवार को भी जारी रहा। एचआरटीसी द्वारा दीपावली पर्व से एक दिन पहले रविवार को विभिन्न रूट्स के लिए 41 स्पैशल बस रूट्स चलाए गए। जिन क्षेत्रों से स्पैशल बसों की डिमांड अधिक आ रही है, एचआरटीसी द्वारा उन रूट्स पर स्पैशल बसों को रवाना किया जा रहा है।

दिल्ली के लिए कोई भी स्पैशल बस रूट नहीं भेजा गया जबकि रूटीन के रूट जारी हैं। स्पैशल बस रूट्स चलने से एचआरटीसी को भी लाभ हुआ है। एचआरटीसी ऊना डिपो को आज सबसे अधिक डिमांड बद्दी से स्पैशल बस रूट्स की रही। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में ऊना जिला से काफी संख्या में लोग नौकरियां आदि करते हैं और दीपावली पर हर कोई अपने घर आना चाहता है। इसके चलते बद्दी से ऊना के लिए स्पैशल 20 रूट्स चलाए गए। इसके अलावा चंडीगढ़ के लिए 10, होशियारपुर के लिए 10 और लुधियाना के लिए एक स्पैशल बस रूट चलाया गया।

दीपावली पर्व पर यदि कहीं से कोई स्पैशल बस रूट्स की मांग आएगी तभी स्पैशल बस रूट चलाया जाएगा। एचआरटीसी के अधिकारियों के मुताबिक लोकल बस रूट्स दोपहर तक तो चलेंगे लेकिन इसके बाद सवारियों के हिसाब से रूट्स चलाए जाएंगे। यदि दोपहर बाद बसों में सवारियां नहीं हुई तो कोई भी लोकल बस रूट नहीं चलाया जाएगा।

डीडीएम एचआरटीसी ऊना सुरेश धीमान ने कहा कि आज ऊना से बद्दी, चंडीगढ़, होशियारपुर व लुधियाना के लिए 41 स्पैशल बस रूट्स चलाए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्पैशल बस रूट्स पर सभी बसें पूरी तरह सवारियों से भरकर आईं। इससे एचआरटीसी को भी फायदा हुआ तो सवारियों को भी घर पहुंचने में आसानी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News