ऊना की 30 पंचायतों ने आईमा में जानी कूड़े-कचरे के निष्पादन की तकनीक

punjabkesari.in Tuesday, Aug 07, 2018 - 11:19 PM (IST)

पालमपुर: पालमपुर शहर के साथ लगती आईमा पंचायत द्वारा गीले व सूखे कचरे के निष्पादन यूनिट स्थापित किए जाने के बाद प्रदेश सरकार ने इस पंचायत को एक मॉडल पंचायत घोषित किया है। इस पंचायत से कूड़ा-कचरा प्रबंधन को लेकर प्रदेश के सभी जिलों की पंचायतों के प्रतिनिधि इस कूड़ा संयंत्र का भ्रमण करेंगे व कूड़े-कचरे के निष्पादन की तकनीकों को अपनी पंचायत में पहुंचाने का अनुभव प्राप्त करेंगे। इसी कड़ी में मंगलवार को ऊना जिला की 30 पंचायतों के प्रतिनिधियों व बी.डी.ओ. सहित अन्य अधिकारियों ने इस प्रोजैक्ट का दौरा किया। इस पंचायत के प्रधान संजीव राणा ने स्थापित कूड़ा संयंत्र की मशीनों की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। उल्लेखनीय यह है कि इस पंचायत के इस कार्य को प्रदेश के हाईकोर्ट ने भी सराहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News