Una: सड़क दुर्घटना में 23 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, जांच शुरू
punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 07:40 PM (IST)

ऊना (विशाल): स्थानीय टक्का रोड पर बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गुरमीत सिंह (23) पुत्र कश्मीरी सिंह निवासी कुठारकलां के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गुरमीत बाइक पर जा रहा था और बाइक अनियंत्रित हो गई, जिसके बाद बाइक गिर गई और गुरमीत बुरी तरह लहूलुहान हो गया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। एएसपी संजीव भाटिया ने कहा कि पुलिस इस दुर्घटना की जांच कर रही है।