स्कूटी स्किड होने से पीछे बैठी महिला की मौत
punjabkesari.in Monday, Dec 26, 2022 - 10:15 PM (IST)

ऊना (विशाल): स्थानीय ऊना-पीरनिगाह रोड पर स्कूटी स्किड होने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान कमलेश कुमारी (40) पत्नी जरनैल सिंह निवासी बल्ह खालसा तहसील बंगाणा जिला ऊना के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मृतका स्कूटी पर अपने भतीजे के साथ जा रही थी और अचानक स्कूटी स्किड हो गई, जिससे कमलेश कुमारी गिर कर घायल हो गई। इसके बाद उसे क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एस.पी. अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।