Himachal: काम पर गया था परिवार, पीछे से चोरों ने साफ कर दिया घर
punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 01:41 PM (IST)
नादौन, (जैन): नादौन शहर के वार्ड नंबर-6 में बस अड्डा के निकट अम्ब मार्ग किनारे डोली घराणा में स्थित एक घर में चोरों ने सेंध लगाकर घर में रखे गहनों सहित अन्य सामान चुरा लिया। घर के मालिक पंकज मोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि वह काम के सिलसिले में घर से बाहर थे, जबकि उसकी पत्नी भी काम से घर गई थी।
जब वह लोग घर वापस पहुंचे तो दरवाजे की कुंडी टूटी हुई थी और अंदर कमरों में सारा सामान बिखरा पड़ा था। वहीं ट्रंकों व अल्मारियों के ताले टूटे पड़े थे और बैड बॉक्स भी खुले पड़े थे। उन्होंने बताया कि गहनों सहित अन्य सामान चोरी हुआ है। इस संबंध में थाना प्रभारी नादौन निर्मल सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी गई है।

