Una: बस की टक्कर से मां-बेटी घायल, बेटी PGI रैफर
punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 04:32 PM (IST)
 
            
            ऊना (विशाल): स्थानीय हमीरपुर रोड पर भीखा मार्कीट के पास बस और स्कूटी की टक्कर में मां-बेटी घायल हुई हैं। बेटी को गम्भीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। एसपी अमित यादव ने बताया कि पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाते हुए नरिन्द्र कौर निवासी लोअर कोटला कलां ने कहा कि मंगलवार को वह और उसकी बेटी प्रभजोति स्कूटी पर महादेव मंदिर कोटला कलां में माथा टेक कर वापस घर आ रही थी।
जब वे भीखा मार्कीट के पास पहुंचीं तो उनके पीछे एक बस आई जिसे रणवीर सिंह निवासी झलेड़ी डाकघर कांगू तहसील नादौन जिला हमीरपुर चला रहा था। बस ने उनकी स्कूटी को साइड से टक्कर मार दी, जिससे इन्हें चोटें आई हैं तथा बस चालक उन्हें बस में डालकर इलाज के लिए अस्पताल ऊना ले आया। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना से उसकी बेटी को आगामी उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया। एसपी अमित यादव ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


 
                     
                             
                             
                             
                            