Una: फिल्मी स्टाइल में पुलिस कर्मियों को चकमा देकर कैदी हुआ फरार, जानें मामला
punjabkesari.in Wednesday, Aug 20, 2025 - 10:26 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): जिला जेल लाए जा रहे एक विचाराधीन कैदी के फरार होने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक सोलन में पेशी के बाद बनगढ़ स्थित जेल में लाया जा रहा पोक्सो एक्ट में नामजद कैदी मैहतपुर से पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फिल्मी स्टाइल में फरार हो गया। फरार विचाराधीन कैदी कांगड़ा जिला के खोली क्षेत्र से संबंधित है। उधर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि फरार कैदी का नाम गुलशन है और उसकी तलाश में टीमें लगाई गई हैं।