ऊना पुलिस ने अवैध खनन पर नकेल कसने को बनाया एक्शन प्लान

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2019 - 03:47 PM (IST)

ऊना(अमित): ऊना जिला में बढ़ रही खनन गतिविधियां खनन विभाग और पुलिस के लिए ही सिरदर्द नहीं है बल्कि इस मुद्दे पर सरकार भी लगातार विपक्ष के निशाने पर रहती है। खनन माफिया के काले कारोबार पर नकेल कसने के लिए एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने एक एक्शन प्लान तैयार करके पुलिस मुख्यालय को स्वीकृति हेतु भेजा है। इस एक्शन प्लान के तहत हिमाचल के डीजीपी को अहम सुझाव दिए गए है। डीजीपी को भेजे गए पत्र में बताया गया है कि जिला ऊना में 90 के करीब माइनिंग लीज कार्य कर रही है, इसकी आड़ में अवैध खनन का कारोबार भी चल रहा है। एसपी ऊना ने डीजीपी हिमाचल को जिला ऊना से पंजाब को जाने वाले 8 रास्तों पर माइनिग चेक पोस्ट स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है, जिनमें मरवाड़ी ,गगरेट, पंडोगा, बाथड़ी,पोलिया, अजौली मोड़, संतोषगढ़, मेहतपुर एग्जिट पॉइंट शामिल है। इस पत्र के माध्यम से एसपी ने माइनिंग पोस्ट पर पुलिस कर्मियों के साथ माइनिंग विभाग के कर्मियों कर्मी को भी तैनात करने का आग्रह किया है।
PunjabKesari

यही नहीं इस माइनिंग पोस्ट पर धर्म काँटा यानि की भार तोलने वाली मशीनें लगाने का भी सुझाव दिया है ताकि खनन सामग्री की ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों को भी चेक किया जा सके। वहीँ इस पत्र में बार-बार खनन नियमों को तोड़ने वालो की माइनिंग लीज रद्द करने का भी सुझाव दिया गया है। एएसपी ऊना विनोद धीमान ने बताया कि ऊना जिला में अवैध खनन और अवैज्ञानिक माइनिंग के साथ ही खनन सामग्री की ओवरलोडिंग की समस्या पेश आ रही है और इन्ही पर लगाम लगाने के लिए एसपी ऊना ने पुलिस मुख्यालय को एक प्रस्ताव भेजा है। एएसपी ऊना विनोद धीमान ने बताया कि पुलिस खनन गतिविधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। एएसपी ऊना ने बताया कि पुलिस ने वर्ष 2019 में ही पुलिस ने माइनिंग एक्ट के तहत 436 चालान करके करीब 36 लाख रुपये जुर्माना बसूल किया है वहीँ हरोली और संतोषगढ़ में तीन FIR भी दर्ज की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News