Una: सोशल मीडिया पर खुले आम पोस्ट डालकर ली गग्गी हत्याकांड की जिम्मेदारी, कही यह बड़ी बातें

punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 09:54 PM (IST)

ऊना (विशाल): नैशनल हाईवे पर ख्वाजा में हुए हत्याकांड की जिम्मेदारी को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शाम के समय शेयर हुई है। इसमें गग्गी हत्याकांड की जिम्मेदारी ली गई है। इस पोस्ट में लिखा गया है कि ख्वाजा में हुए गग्गी हत्याकांड की जिम्मेदारी मैं लाडी भज्जल, वैंकट गर्ग नारायणगढ़ लेते हैं। यह हमारे भाइयों का टाइम उठाने में लगा था लेकिन इससे नहीं उठाया गया।

हमने इसका टाइम उठा लिया और बाकी के हमारे दुश्मन भी रैडी रहें क्योंकि नंबर सबका लगेगा। जस्ट वेट एंड वॉच। इसके नीचे लाडी कूनर, मनी राणा और वैंकट गर्ग नारायणगढ़ को हैजटैग किया गया है। एसपी अमित यादव ने बताया कि यह पोस्ट पुलिस के पास पहुंची है और इसे भी जांच में शामिल किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News