बार्डर के क्षेत्रों को लेकर की गई मुख्यमंत्री की टिप्पणी सही नहीं : राकेश कालिया

punjabkesari.in Monday, Jun 25, 2018 - 03:47 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र्र) : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव व गगरेट के पूर्व विधायक राकेश कालिया ने कहा है कि हिमाचल के बार्डर के क्षेत्रों को लेकर की गई मुख्यमंत्री की टिप्पणी सही नहीं है। कालिया ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री को लेकर मुख्यमंत्री की टिप्पणी बेहद आपत्तिजनक है। प्रदेश के किसी भी हिस्से से ताल्लुक रखना कोई गलत नहीं है। पूरा हिमाचल एक है और इसको लेकर मुख्यमंत्री को ऐसे वक्तव्य नहीं देने चाहिए। कालिया ने कहा कि यदि भविष्य में इस प्रकार की बयानबाजी और टिप्पणियां की गईं तो उसे सहन नहीं किया जाएगा। कालिया ने कहा कि किसी को भी क्षेत्रवाद की राजनीति नहीं करनी चाहिए। हिमाचल का अधिकतर हिस्सा दूसरे राज्यों के साथ लगता है। हर क्षेत्र का अपना महत्व है। राकेश कालिया ने कहा कि मुख्यमंत्री को मर्यादा के तहत ही कोई भी बयानबाजी करनी चाहिए। कांग्रेस पार्टी कतई सहन नहीं करेगी कि यदि उनके नेताओं और क्षेत्र को लेकर कोई टिप्पणी की गई। राकेश कालिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान कभी भी क्षेत्रवाद की बात न तो की गई और न ही क्षेत्रवाद की राजनीति की गई है। पूरे प्रदेश में विकास एक नजरिए से करवाया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News