Una: माता चिंतपूर्णी में बेहोश होकर गिरा श्रद्धालु, अस्पताल में तोड़ा दम

punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 12:51 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। माता चिंतपूर्णी मंदिर में दर्शन के लिए आए पंजाब के कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी निवासी 74 वर्षीय श्रद्धालु रेवती शर्मा (पुत्र राम जी दास) की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई है। 

जानकारी के अनुसार, रेवती शर्मा माता चिंतपूर्णी के दर्शन करने आए थे। दर्शन के बाद, जब वे लक्कड़ बाजार चिंतपूर्णी में थे, तो अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। आसपास मौजूद लोगों ने फुर्ती दिखाते हुए उन्हें तुरंत चिंतपूर्णी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया और उनकी जान बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्यवश इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

इस घटना की सूचना मिलते ही चिंतपूर्णी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। ऊना के एसपी अमित यादव ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उनकी मृत्यु के सही कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस इस मामले में हर पहलू से जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News