7.44 ग्राम चिट्टे समेत पंजाब के दो युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jun 11, 2022 - 05:05 PM (IST)

तुनुहट्टी (संजय): जिला चम्बा की सीमा कटोरी बंगला के समीप कैरू पहाड़ में  पुलिस दल को नाकाबंदी के दौरान चिट्टा पकडऩे में सफलता हासिल की गई है। पुलिस ने चिट्टे के साथ पकड़े गए दो लोगों को भी हिरास्त में ले लिया है। दोनों पंजाब से चम्बा की तरफ कार में सवार होकर आ रहे थे। शुक्रवार को जब पुलिस दल कैरु पहाड़ में नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की जांच पड़ताल प्रकिया को अंजाम दे रहा था तभी देर रात एक कार नंबर पी.बी02ईए - 5052 जोकि पंजाब से चम्बा की और जा रही थ।ी उक्त कार को जब जांच के लिए रोका तो कार में सवार दोनों लोग घबरा गए।

जिसके बाद पुलिस दल ने जब शक के आधार पर कार में सवार दोनों लोगों की तलाशी ली तो तो उनके कब्जे से 7.44 चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने मौके पर ही दोनों आरोपियों को अपनी हिरासत में लेकर उनके खिलाफ थाना चुवााड़ी में एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। हिरासत में लिए दोनों आरोपी पंजाब के अमृतसर इलाके के बताएं जा रहे हैं। डी.एस.पी डल्हौजी विशाल वर्मा ने बताया कि दोनों लोगों को गिरफ्तार करके जांच की जा रही है। पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह चिट्टा कहां से लेकर आ रहे थे, ताकि इस मामले में जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी दी जा सके।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News