डमटाल हाइवे पर अनियंत्रित होकर ट्रक सड़क पर पलटा

punjabkesari.in Saturday, Oct 24, 2020 - 11:44 AM (IST)

डमटाल (कालिया): डमटाल हाइवे पर आज सुबह लोहे की पाइप लेकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के बीचों बीच पलट गया। गनीमत रही कि उस समय कोई भी अन्य वाहन वहां से नहीं गुजर रहा था, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सक्ता था। घटना की सूचना मिलते ही डमटाल ट्रैफिक प्रभारी कुलभूषण गुलेरिया टीम सहित मौके पर पहुंचे और स्तिथि का जायजा लिया तथा आने जाने वाली ट्रैफिक को सुचारू चलाया किया। कुलभूषण गुलेरिया ने बताया कि ट्रक जिसमें लोहे की पाइप भरे हुए थी उनकों लेकर पठानकोट की तरफ से आ रहा था कि अनियंत्रित होकर सड़क के बीचों बीच पलट गया। फिलहाल किसी भी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस ने फिलहाल आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Related News