दर्दनाक हादसा : NH-5 पर में सेब से भरा ट्रक कार पर पलटा, 3 की मौके पर मौत
punjabkesari.in Saturday, Oct 01, 2022 - 06:29 PM (IST)

कुफरी (गौतम): नैशनल हाईवे-5 पर शनिवार को सेब की पेटियों से भरा एक ट्रक चलती कार पर पलट गया। इस हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक यह घटना शनिवार सुबह करीब 6 बजे के आसपास हुई। सेब से लोड ट्रक (एचपी 64-5688) शिमला की तरफ जा रहा था जबकि आल्टो कार (एचपी 08ए-2742) शिमला से ऊपर की ओर आ रही थी। जैसे ही दोनों वाहन ग्रीन वैली के पास पहुंचे तो अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर कार के ऊपर पलट गया। कार में चालक सहित 3 लोग सवार थे, जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही ढली थाना से पुलिस टीम माैके पर पहुंची और दुर्घटना के कारणों की छानबीन में जुट गई। बता दें कि इस दुर्घटना के कारण सड़क के दोनों तरफ काफी लम्बा जाम लग गया था। पुलिस काे यातायात बहाल करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here