NH-105 पर हादसा : तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jan 27, 2021 - 04:33 PM (IST)

स्वारघाट (पवन): राष्ट्रीय उच्च मार्ग 105 स्वारघाट-पिंजौर पर घनीरी में एक तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करते हुए बाइक को टक्कर मार दी। इस टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 2 युवक बाइक पर होकर सवार स्वारघाट की तरफ आ रहे थे। जैसे ही वे घनीरी में पहुंचे तसे सामने से तेज रफ्तार में ओवरटेक करते हुए एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस टक्कर में बाइक में पीछे बैठा युवक उछल कर पहले ट्रक से टकराया और बाद में सड़क पर जा गिरा, जिसके चलते सिर पर गहरी चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वारघाट लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उधर, घटना की सूचना पुलिस चौकी जौघों को दी गई, जहां से पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हर पहलू की जांच करते हुए ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मृतक बाइक सवार की पहचान कर्म चंद पुत्र प्रकाश चंद गांव जुखाड़ी डाकघर गलोट तहसील नालागढ़ जिला सोलन के रूप में हुई है। पुलिस चौकी जोघों प्रभारी दलीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ  मामला दर्ज कर लिया है तथा नालागढ़ में शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। बता दें कि मृतक कर्म चंद गरीब परिवार से संबंध रखता था। उसके पिता प्रकाश चंद बोलने व सुनने में असमर्थ हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News