शिमला में कार से टकराकर भवन की छत पर गिरा ट्रक, लड़की सहित 3 घायल
punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2023 - 07:02 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): शिमला में आरटीओ कार्यालय के पास डाक लेकर जा रहा ट्रक सड़क पर खड़ी एक कार से टकराने के बाद एक भवन की छत पर जा गिरा। इस हादसे में एक लड़की समेत 3 लोग घायल हुए हैं। तीनों को उपचार के लिए आईजीएमसी ले जाया गया है। गुरुवार शाम करीब 5 बजे हुआ यह हादसा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है सड़क पर गलत तरीके से खड़ी की गई कार के पिछले हिस्से से टकराकर ट्रक बेकाबू हुआ और नीचे लुढ़क गया। हादसे के दौरान ट्रक में चालक समेत सवार 2 लोग घायल हो गए जबकि भवन की छत पर बैठी एक लड़की को ट्रक के शीशे टूटने से चोट आई है।
यहां देखें वीडियो...
कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज
दुर्घटनाग्रस्त हुए डाक विभाग के वाहन मामले में पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में मनीष कुमार पुत्र जागर सिंह निवासी गांव काफनू डाकघर हलान तहसील शिलाई जिला सिरमौर ने बताया कि वह डाक विभाग का वाहन (एचपी 03सी-8073) लेकर शिमला से परवाणू जा रहा था और शाम के करीब 5 बजे जब वह आरटीओ कार्यालय के पास पहुंचा तो वहां पर एक कार (एचपी 03सी-2844) सड़क किनारे गलत तरीके से खड़ी थी और इसकी डिक्की में रखी लोहे की पाइपें करीब 15 से 16 फुट बाहर सड़क की ओर निकली हुईं थीं। दूसरी ओर से परिवहन निगम की बस आई और डाक विभाग का वाहन कार से निकलीं पाइप से टकराया और सड़क से नीचे खाई जा गिरा। एएसपी सुनील नेगी ने कहा कि पुलिस ने कार चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 336 व 337 के तहत मामला दर्ज कर घायलों के मेडिकल करवाने के बाद आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here