Una: धर्मशाला-चंडीगढ़ मार्ग पर ट्रक ने 20 फुट तक घसीटा स्कूटी चालक, पीजीआई रैफर
punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2024 - 12:37 PM (IST)
ऊना (विशाल): धर्मशाला-चंडीगढ़ मुख्यमार्ग पर झलेड़ा में ट्रक की चपेट में आने से एक स्कूटी चालक बुरी तरह से घायल हो गया। हादसे के बाद काफी संख्या में भीड़ मौके पर जुट गई, जिसके बाद स्कूटी चालक को ट्रक के नीचे से निकाला गया। हादसे के बाद उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया, जहां से पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाते हुए मोहम्मद शोयब ने कहा कि जब वह झलेड़ा चौक पर निजी कार्य हेतु मौजूद था तो एक ट्रक व एक स्कूटी ऊना की तरफ से झलेड़ा चौक की तरफ आ रहे थे। इस दौरान चौक पर ट्रक ने स्कूटी चालक को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी चालक स्कूटी सहित ट्रक के आगे फंस गया और करीब 20 फुट तक घिसटता हुआ चला गया। इस दौरान स्कूटी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
ट्रक चालक ने ट्रक को रोका, जिसके बाद स्कूटी चालक को ट्रक के नीचे से निकाल कर अस्पताल ले जाया गया। एसपी राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में ट्रक चालक सुनील कुमार निवासी हमीरपुर के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here