Kullu: कारगिल विजय दिवस पर वीरों को अर्पित की श्रद्धांजलि, डीसी ने दिलाई राष्ट्र सेवा की शपथ

punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 05:17 PM (IST)

कुल्लू (संजीव): देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत माहौल, आंखों में नमी और दिलों में गर्व की लहर… ऐसा ही दृश्य शुक्रवार को कुल्लू जिला मुख्यालय के बहुउद्देश्यीय भवन में देखने को मिला, जहां कारगिल विजय दिवस पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 1999 के कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारतीय सेना के वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डीसी कुल्लू तोरुल एस. रवीश ने की। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को राष्ट्र की अखंडता, एकता और कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारतीय सेना का पराक्रम और त्याग हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है। जब हम अपने सैनिकों के अदम्य साहस की कहानियां सुनते हैं, तो यह हमें एक मजबूत और सुरक्षित भारत का एहसास कराता है। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व सैनिक हमेशा प्रशासन के साथ सहयोग में तत्पर रहते हैं और उनका अनुभव अमूल्य है।

कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति गीतों की मधुर प्रस्तुतियों और विचार सांझा करने वाले वक्तव्यों ने माहौल को और भी भावुक बना दिया। पुष्पांजलि अर्पण के माध्यम से वीरों को याद किया गया। इस मौके पर विशेष रूप से कुल्लू जिला के निरमंड उपमंडल स्थित शकरोली गांव के शहीद हवलदार डोला राम के बलिदान को श्रद्धा के साथ याद किया गया। डीसी ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें नमन किया। डीसी ने यह जानकारी भी दी कि कुल्लू जिले में शहीद स्मारक का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है और आगामी एक माह में इसका विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने जिला सोल्जर बोर्ड की बैठक भी शीघ्र आयोजित करने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में एक्स सर्विसमैन लीग के अध्यक्ष सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर टेक चंद ठाकुर ने भी उपस्थित लोगों को कारगिल युद्ध से जुड़ी अनेक प्रेरक बातें सांझा कीं। उन्होंने शहीदों के योगदान को याद करते हुए कहा कि कारगिल का युद्ध केवल एक भू-भाग की रक्षा नहीं था, बल्कि यह भारत की अस्मिता और आत्मसम्मान की रक्षा का संग्राम था। इस अवसर पर एडीसी अश्विनी कुमार, सैनिक कल्याण विभाग की संयुक्त निदेशक व सहायक आयुक्त जयवंती ठाकुर, एक्स सर्विसमैन लीग के सदस्य, भूतपूर्व सैनिक, गण्यमान्य नागरिकाें ने भाग लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News