कनाडा के टोरंटो में दी गई जीएस बाली को श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Monday, Nov 15, 2021 - 12:02 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : कनाडा के टोरंटो में हिमाचल प्रदेश के पूर्व कांग्रेस नेता स्वर्गीय जीएस बाली को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। हिम कैन एसोसिएशन और एनआरआई एसोसिएशन ओवरसीज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित समारोह के दौरान हिम कैन एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप कुमार की अगुवाई में स्वर्गीय जीएस बाली के हिमाचल प्रदेश के विकास में दी गई योगदान को याद किया गया। इस मौके पर मौजूद सभी लोगों ने जीएस बाली को भावभीनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की। वहीं उनकी आत्मिक शांति के लिए उनके चित्र पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। 

कनाडा के शहर टोरंटो में हिमाचल प्रदेश के पूर्व परिवहन मंत्री स्वर्गीय जीएस बाली के लिए शोक सभा का आयोजन हिम कैन एसोसिएशन एवं एनआरआई एसोसिएशन ओवरसीज के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। इस दौरान कनाडा में बसे हिमाचलियों ने जीएस बाली को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की। शोक सभा में उपस्थित कनाडा में रह रहे हिमाचलियों ने इस दौरान बाली के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी तस्वीर पर अपने हस्ताक्षर सहित अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा बाली ना की सिर्फ हिमाचल से, जो हिमाचली कनाडा में रहते हैं उनके साथ भी जुड़े हुए थे। पूर्व परिवहन प्राधिकरण सदस्य दीपक लटठ ने सभा संबोधन में बताया जीएस बाली का असमय जाना परिवार के लिए तो भारी क्षति है ही इसके साथ ही हिमाचल की सियासत और समाज के लिए भी कभी न भर पाने वाला नुकसान है। क्योंकि इस तरह का क्षमतावान दूरदृष्टि नेतृत्व मिल पाना लगभग असंभव होता है प्रत्येक व्यक्ति की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझना और हर किसी के दुख की घड़ी में सदैव खड़े हो जाना यह जीएस बाली का गुण था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News