हैरिटेज पार्क में नाबलिग लड़के के साथ हुआ ये दर्दनाक हादसा, गंभीर हालत में PGI रैफर

punjabkesari.in Thursday, Jun 16, 2022 - 12:48 AM (IST)

नालागढ़ (सतविन्द्र): नालागढ़ क्षेत्र के दत्तोवाल में रहने वाले मुक्तिनाथ मिश्रा का 15 वर्षीय बेटा हर्ष मिश्रा अब शायद ही अपने पांव पर खड़ा होकर चल पाएगा। हर्ष हैरिटेज पार्क में पुशअप कर रहा था कि अचानक लोहे का पुशअप बार स्टैंड उसके ऊपर गिर गया। इससे उसकी रीढ़ की हड्डी में चोट आ गई। हर्ष पिछले काफी समय से यहां पर आता था। वह लोहे के पुशअप बार स्टैंड से लटक कर पुशअप निकाल रहा था कि इस दौरान यह हादसा हो गया। पार्क में घूम रहे अन्य लोग उसे बेहोशी की हालत में नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे पीजीआई रैफर कर दिया गया। 

बीएमओ डाॅ. दीक्षित ने कहा कि उसकी रीढ़ की हड्डी में चोट लगी है, जिससे उसका पांव नहीं हिल रहा है। उसे पीजीआई रैफर कर दिया गया है। पीजीआई के चिकित्सकोंं के अनुसार हर्ष की रीढ़ की हड्डी टूट चुकी है और उसकी कमर का निचला हिस्सा काम नहीं कर रहा है। ऑप्रेशन के बाद इसकी कोई गारंटी नहीं है कि हर्ष पहले की तरह अपने पैरों पर खड़ा हो सके। 

हर्ष के पिता मुक्तिनाथ मिश्रा ने बताया कि चिकित्सकों ने अनुसार रीढ़ की हड्डी में अधिक चोट लगी है, इसके चलते उसका ऑप्रेशन होगा। ऑप्रेशन के बाद भी कोई गारंटी नहीं है कि वह चल पाएगा। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि कोई अन्य बच्चा हादसे का शिकार न हो इसलिए इस पार्क को ठीक करवाया जाए। उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है ताकि वह अपने बेटे का ऑप्रेशन करवा सकें। उधर, एसडीएम महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि मामले में मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं, साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को फौरी राहत देने की बात कही है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News