IGMC में ट्रामा सैंटर लोकार्पित, सुक्खू बोले-बजट सत्र में मेडिकल बजट का भी होगा प्रावधान

punjabkesari.in Thursday, Mar 09, 2023 - 11:51 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार की पांच मुख्य बिंदुओं में से एक स्वास्थ्य को लेकर की जा रही सुविधाओं की झलक बजट में भी नजर आएगी और इस बार के बजट सत्र में मेडिकल बजट का प्रावधान किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए नए दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ रही है। यह बात उन्होंने राज्य के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में 30.90 करोड़ रुपए की लागत से ट्रामा वार्ड के लोकार्पण के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि कर्ज के सहारे प्रदेश को नहीं चला सकते हैं, अपितु ऐसी स्थितियां लाई जा रही हैं, जिसके दूरगामी परिणाम निकलेंगे और योजनाएं प्रभावी ढंग से चल सकेंगी। इसके लिए प्रदेश सरकार दिन रात योजना पर काम कर रही है। स्वास्थ्य जगत में नए सुधार किए जा रहे हैं, क्योंकि डिजिटल युग के साथ चलने की आवश्यकता है। इस जरूरत को देखते हुए न केवल शैक्षणिक शैड्यूल बदल रहा है, अपितु चिकित्सीय सुविधाओं में भी सुधार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मेडिकल काॅलेजों में इसी शैक्षणिक सत्र से रोबोटिक सर्जरी की सुविधा शुरू होगी।

3 मेडिकल काॅलेजों में पैट स्कैन की सुविधा जल्द
 प्रदेश के 3 मेडिकल काॅलेजों में पैट स्कैन की सुविधा भी जल्द मुहैया होगी। प्रदेश के चिकित्सा महाविद्यालयों में आपातकालीन चिकित्सा को सृदृढ़ करने के लिए अलग से विभाग स्थापित किए जाएंगे। इसमें प्रत्येक 6 बिस्तर में दाखिल मरीजों की सुविधा के लिए एक नर्स तथा 10 बिस्तर में मरीजों की सुविधा के लिए चिकित्सक की व्यवस्था होगी। गहन देखभाल केंद्र आईसीयू में प्रत्येक बिस्तर में मरीजों की सुविधा के लिए एक नर्स की व्यवस्था की जाएगी। यहां विशेषज्ञ चिकित्सा भी तैनात किए जाएंगे। 

ग्राम स्तर पर बेहतरीन चिकित्सा सुविधा पर काम : शांडिल
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ. कर्नल धनी राम शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में स्वास्थ्य की आधारभूत संरचना सुदृढ़ करने के लिए विशेष कदम उठा रही है। ग्राम स्तर पर बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी, सचिव, स्वास्थ एम. सुधा देवी, मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

12 करोड़ से आएगी मशीनरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि आईजीएमसी में मशीनरी और उपकरणों के लिए 12 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं। यह उपकरण व मशीनरी, संस्थान के सर्जरी, ऑर्थोपैडिक्स, न्यूरो-सर्जरी, रेडियोलॉजी और एनैस्थीसिया विभाग में उपयोग में लाए जाएंगे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News