Himachal : राज्य सरकार ने बदले 6 पुलिस अधिकारी, 7 अधिकारियों को दी तैनाती
punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 11:40 PM (IST)
शिमला (कुलदीप): राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा के 6 अधिकारी बदले हैं जबकि बिना पद के चल रहे 7 अधिकारियों को तैनाती दी है। तबदील किए गए अधिकारियों में अंडर ट्रांसफर वीरेन्द्र कालिया को एसपी लोकायुक्त, एएसपी एचक्यू बबीता राणा को एएसपी सैकेंड आईआरबी सकोह, एएसपी लोकायुक्त बृजेश सूद को एएसपी छठी आईआरबी धौलाकुआं, एएसपी विजिलैंस ऊना धर्मचंद को एएसपी पांचवीं आईआरबी बस्सी, डीएसपी पांचवीं आईआरबी बस्सी कुलविंद्र सिंह को डीएसपी विजिलैंस ऊना और डीएसपी एलआरपी एचक्यू हरीश कुमार शर्मा को डीएसपी चौथी आईआरबी जंगलबैरी लगाया है।
वहीं सरकार ने बिना पद के चल रहे अधिकारियों में अरविंद चौधरी को एसपी पीटीसी डरोह, अनिल दत्त को डीएसपी छठी आईआरबी धौलाकुआं, राम प्रसाद जसवाल को डीएसपी पुलिस कॉलेज डरोह, योगेश दत्त को डीएसपी चौथी आईआरबी जंगलबैरी, राज कुमार को डीएसपी एलआर बिलासपुर, संजीव कुमार गौतम को एसडीपीओ सरकाघाट तथा रंजन कुमार को एसडीपीओ सलूणी के पद पर तैनाती दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here