अमृतसर में गगरेट के व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पत्नी ने बिजनैस पार्टनर पर जड़ा हत्या का आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Dec 14, 2021 - 07:38 PM (IST)

गगरेट (बृज): अमृतसर में स्वर्ण आभूषण के व्यापार में हाथ आजमा रहे गगरेट के एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पत्नी का आरोप है कि गत दिवस उसके पति का बिजनैस पार्टनर कुछ लोगों के साथ उनके घर आया और पहले उसके पति की निर्मम पिटाई की और फिर कोई जहरीली वस्तु खिला दी, जिसके चलते उसके पति ने खून की उल्टी की और अचेत हो गया। इसी बीच उक्त पार्टनर व उसके साथी वहां से भाग गए। वह अचेत अवस्था में पति को लेकर अस्पताल पहुंची तो डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया और जब मृतक के परिजनों ने पुलिस पर दबाव बनाया तो मंगलवार को पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

बता दें कि गगरेट कस्बे का मांटी नाम का व्यक्ति पिछले करीब 15 वर्षों से अमृतसर में ही कारोबार कर रहा था। पहले वह अपने एक रिश्तेदार के पास काम करता था लेकिन करीब 6 महीने पहले उसने एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर स्वर्ण आभूषण का कारोबार शुरू किया था। बताया जा रहा है कि कुछ समय से पार्टनर के साथ उसकी नहीं बन रही थी। मांटी अमृतसर में अकेला ही रहता था लेकिन कुछ दिन पहले ही उसकी पत्नी भी बच्चों के साथ उसके पास गई थी।

मृतक की पत्नी के अनुसार पार्टनर उससे बिजनैस में और पैसे इन्वैस्ट करने का दबाव बना रहा था। गत दिवस भी उसका बिजनैस पार्टनर उनके घर कुछ लोगों को लेकर आया और मांटी को वर्कशॉप की ओर ले गया। वर्कशॉप घर में ही बनी थी। मांटी के साथ उसका 8 वर्षीय बेटा भी था। कुछ ही देर में मांटी वर्कशॉप से दौड़ा हुआ बाहर आया और उसने खून की उल्टी की। इसी बीच पार्टनर व उसके साथी वहां से भाग गए और मांटी अचेत हो गया।

मांटी के बेटे ने बताया कि पहले अंकल ने पापा की पिटाई की फिर कोई चीज उनके मुंह में डाली थी। घटना की जानकारी मिलते ही मांटी के परिजन भी मंगलवार को अमृतसर पहुंचे। इस घटना से मांटी की पत्नी बदहवास है। मांटी का एक बेटा व बेटी है। मृतक मांटी के चाचा एडवोकेट मदन लाल दसौड़ ने बताया कि सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। पंजाब पुलिस अगली कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News