Himachal: ऊना के भटेड़ में संदिग्ध उपकरण को सेना ने किया डिफ्यूज
punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 11:02 PM (IST)

दौलतपुर चौक (परमार): अम्ब उपमंडल के अंतर्गत भटेड़ पंचायत में शुक्रवार रात्रि गिरे संदिग्ध उपकरण को सेना की टीम ने शनिवार देर सायं डिफ्यूज किया। इस मौके पर एसडीएम अम्ब सचिन शर्मा, एक्स सर्विसमैन लीग दौलतपुर-अम्ब यूनिट 28 के अध्यक्ष कर्नल जोगिन्द्र पाल शर्मा, कर्नल आरसी पाराशर, सूबेदार मेजर नरेंद्र शर्मा, सूबेदार मेजर बृजमोहन, कैप्टन अश्विनी, कै. हरविन्द्र सिंह, एसआई राजेश कुमार, एएसआई महेंद्र सोनी, एएसआई दीपक राणा व पंचायत प्रधान भटेड़ हंसराज सहित अन्य उपस्थित थे।
कर्नल जोगिन्द्र पाल शर्मा ने बताया कि रात्रि के दौरान क्षेत्र में संदिग्ध उपकरण गिरने की सूचना उन्होंने जिला प्रशासन सहित सब एरिया कमांडर ब्रिगेडियर सुनील सियोल को दी थी जिसके उपरांत मेजर विकास की अगुवाई में मौके पर पहुंचे सेना के बम निरोधक दस्ते ने देर सायं सुरक्षा कवच पहनकर उक्त स्थान को मिट्टी व बोरियों से कवर करके इस संदिग्ध उपकरण को डिफ्यूज कर दिया।
इस दौरान एक बार फिर क्षेत्र में जोरदार धमाका हुआ और उक्त स्थान पर धुएं का बंबडर उठा। हालांकि इस कार्रवाई को देखने के लिए काफी तादाद में स्थानीय लोग एकत्रित हो गए, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने लोगों को वहां से हटा दिया। ग्रामीण सर्वजीत सिंह ने बताया कि इस उपकरण के गिरने से दिनभर गांव में लोगों का तांता लगा रहा।