जानिए NEET-UG 2023 परीक्षा में हिमाचल की टॉपर चारवी साप्टा ने कैसे हासिल की सफलता

punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2023 - 06:40 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): नीट-यूजी 2023 में हिमाचल प्रदेश की टॉपर चारवी साप्टा ने इस परीक्षा में सफलता पाने के लिए सोशल मीडिया यानी कि विभिन्न सोशल नैटवर्किंग साइट्स से दूरी बनाई और कोचिंग के साथ अपनी रूटीन की पढ़ाई को भी जारी रखा। नियमित पढ़ाई करते हुए और रोजाना 8 से 9 घंटे पढ़ाई कर उन्होंने यह सफलता हासिल की। उन्होंने विद्यापीठ इंस्टीच्यूट से कोचिंग ली है। विशेष बातचीत में चारवी ने बताया कि नीट-यूजी 2023 में अच्छे प्रदर्शन की उन्हें पूरी उम्मीद थी लेकिन 720 में से 705 अंक हासिल करने की उम्मीद उन्हें नहीं थी। उन्होंने कहा कि वह अपने प्रदर्शन से काफी खुश हैं। चारवी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और विद्यापीठ को दिया है।
PunjabKesari

कॉर्डियोलॉजिस्ट बनना चाहती है चारवी
चारवी ने कहा कि परीक्षा की तैयारी के लिए उन्होंने पढ़ाई का शैड्यूल बनाया था और पूरे अनुशासन के साथ इस शैड्यूल का पालन किया और सभी विषयों को बराबर समय दिया। परीक्षा से पहले अंतिम समय में रिवीजन पर ध्यान दिया और टारगेट सैट किया। उनके पिता का नाम किशोरी लाल है और माता सरला देवी हैं। रोहड़ू की रहने वाली चारवी ने 10वीं कक्षा तक की पढ़ाई रोहड़ू में की और इसके बाद जमा दो की पढ़ाई डीएवी पब्लिक स्कूल लक्कड़ बाजार शिमला से की। अब उनका सपना एम्स में प्रवेश लेने का है और कॉर्डियोलॉजिस्ट बनना चाहती हैं। 

पहली बार हिमाचल के किसी उम्मीदवार के 705 अंक आए, रचा इतिहास
नीट-यूजी की परीक्षा में संभवत: पहली बार किसी उम्मीदवार के 720 में से 705 अंक आए हैं। चारवी का ऑल इंडिया रैंक 136वां रहा है। ऐसा करके चारवी ने इतिहास रचा है। 

चेबड़ी गांव की 2 सगी बहनों ने की परीक्षा उत्तीर्ण
नीट की परीक्षा में रोहड़ू की 2 सगी बहनों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा और दोनों ने एक साथ यह परीक्षा उत्तीर्ण की। ब्रासली पंचायत के चेबड़ी गांव की अंजलि शर्मा ने 720 अंकों में से 570 और आकांक्षा शर्मा ने 501 अंक अर्जित कर परीक्षा उत्तीर्ण की। बेटियों की सफलता को लेकर परिवार काफी खुश है। 
PunjabKesari

प्रत्यक्ष ने पहले ही प्रयास में बिना किसी कोचिंग के पास की परीक्षा 
ठियोग के प्रत्यक्ष वर्मा ने नीट-यूजी 2023 परीक्षा में 570 अंक प्राप्त किए। उन्होंने बताया कि अपने पहले ही प्रयास में बिना किसी कोचिंग के नीट की परीक्षा पास की। क्षेत्रवासी व परिजन बेटे की उपलब्धि पर जश्न में डूबे हैं।
PunjabKesari

आंचल गुलेरिया ने परीक्षा में 629 अंक किए हासिल
मंडी के धर्मपुर के गांव सरी की मेधावी छात्रा आंचल गुलेरिया ने नीट 2023 की परीक्षा में 629 अंक प्राप्त किए हैंं। इस परीक्षा के लिए आंचल ने काफी मेहनत की और इसके परिणामस्वरूप उन्हें परीक्षा पास करने में सफलता मिली। आंचल के पिता हरविंदर गुलेरिया मेडिकल रिप्रैजैंटेटिव और माता अनीता देवी आशा वर्कर के तौर पर कार्यरत हैं। आंचल की उपलब्धि पर हपुटवा के महासचिव डाॅ. जोगेंद्र सकलानी ने खुशी जताते हुए बधाई दी है।
PunjabKesari

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News