Una: मुबारिकपुर-दौलतपुर रोड पर ठग गिरोह ने लूटा रिटायर्ड सूबेदार, जानें कैसे दिया वारदात को अंजाम

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 06:29 PM (IST)

मुबारिकपुर (केहर): मुबारिकपुर-दौलतपुर रोड पर ठग गिरोह ने रिटायर्ड सूबेदार को लूट लिया। शातिर उससे एक सोने का कड़ा, अंगूठी व 5 हजार रुपए लेकर रफूचक्कर हो गए। जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्त सूबेदार रमेश चंद निवासी जीतपुर बेहड़ी जब शाम को एक दुकान पर बैठा हुआ था तो उसी दौरान दुकान में एक व्यक्ति आया और उसने यहां कार सेवा की जगह के बारे में पूछा। दुकान में बैठे रमेश चंद ने उन्हें दुकान से बाहर निकलकर सत्संग घर को जाने वाले रास्ते की जानकारी दी और खुद भी सत्संग घर के लिए चल दिए।

उसके बाद थोड़ी ही दूरी पर एक पुरुष व महिला ने रमेश चंद को अपने पास बुलाकर उसे बातों में उलझा लिया और सुंकाली रोड पर ले गए। जिस व्यक्ति ने रमेश से कार सेवा का रास्ता पूछा था वह भी थोड़ी देर बाद वहां पहुंच गया। उसके बाद उन्होंने रमेश को कुछ ऐसी चीज सुंघा दी, जिसके चलते गिरोह के सदस्य जो कुछ बोलते गए वह सबकुछ करता गया। आरोपियों ने कड़ा व अंगूठी उतारने की बात कही तो उसने उतारकर उन्हें दे दिए। उसके बाद जेब में रखे 5 हजार रुपए भी दे दिए।

गिरोह सदस्य उनसे ली गई सभी चीजें एक कागज में लपेट कर संभालकर रखने की बात कहकर मौके से चले गए। जब आधे घंटे बाद रमेश को थोड़ी होश आई तो उसने दिए गए कागज के लिफाफे को देखा तो उसमें कुछ भांग जैसी चीज निकली। इसके बाद रमेश ने उक्त घटना की जानकारी पास लगते दुकानदारों और थाना अम्ब में दी। एसएचओ अनिल उपाध्याय ने बताया कि घटना के बाद पास लगते सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News