बिलासपुर में आज रात मध्यरात्रि से बार्डर पर लग जाएंगे नाके
punjabkesari.in Tuesday, Apr 27, 2021 - 06:07 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : सरकार के नए दिशा निर्देशों के तहत अब कल से गत वर्ष की तरह बार्डरों पर पुलिस का पहरा रहेगा। इसी कड़ी में उपमंडल स्वारघाट के तहत पंजाब सीमा के साथ सटे 9 बार्डरों पर पुलिस सहित प्रशासनिक टीम मौजूद रहेगी। यह टीम बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की 72 घंटे पूर्व की कोविड 19 की नेगेटिव रिपोर्ट देखने के बाद ही उन्हें सीमा के भीतर दाखिल होने दिया जाएगा। डीएसपी अभिमन्यू वर्मा ने बताया कि इन निर्देशों को अमलीजामा पहनाने के लिए गरामौडा बार्डर पर कोविड 19 सहायता कक्ष स्थापित करना शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रशासन की बार्डर पर ही बाहरी लोगों का पूरा लेखा जोखा रजिस्टर करने की भी योजना है। उन्होंने इसके बाद ग्राम पंचायत बैहल बाजार का भी निरीक्षण किया और लोगों को सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए जागरूक किया और उन्होंने बताया कि पंजाब की सीमा बैहल पर भी पुलिस का नाका लगाया जाएगा।