खनन माफिया पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रेत से भरे 5 टिप्पर जब्त

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2019 - 04:17 PM (IST)

ऊना: ऊना में खनन माफिया पर पुलिस की कार्रवाई जा रही है। हरोली व स्वां नदी में अवैध खनन कर रहे रेत से भरे 5 टिप्पर पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। पुलिस खनन माफिया पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है, जिस कारण खनन माफिया में हड़कंप मच गया है।

बता दें कि वीरवार रात करीब 11 बजे उद्योग मंत्री पुलिस टीम को लेकर स्वां नदी में हो रहे अवैध खनन की टोह लेने पहुंच गए थे। कार्रवाई के दौरान बसाल से लेकर बाथू तक माइनिंग लीज और क्रशरों पर छापे मारे गए थे। यही नहीं, खनन करने पर 7 ओवरलोड वाहनों के चालान भी किए गए थे। इनमें पांच टिपर, एक ट्रैक्टर और एक जेसीबी का चालान काट कर करीब 80 हजार रुपये की राशि वसूल की गई थी।

स्वां नदी से लगते बसाल, पुराना होशियारपुर रोड, टाहलीवाल, संतोषगढ़ तथा बाथू इलाके में खनन माफिया के ठिकानों पर दबिश के दौरान रेत से लोड किए टिपर कब्जे में लिए गए थे। उद्योग मंत्री ने खनन विभाग के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News