Mandi: सराज में आपदा और मूसलाधार बारिश के बाद स्थिति गंभीर, अंधेरे में गुजर रही ग्रामीणों की रातें
punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 10:12 PM (IST)

थुनाग (ख्यालीराम): सराज में आपदा और मूसलाधार बारिश के बाद की स्थिति काफी गंभीर है। भारी बारिश के कारण क्षेत्र की सड़कें और पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, वहीं विद्युत सब डिवीजन जंजैहली के अंतर्गत 78 फीडर आपूर्ति के लिए ठप्प हो गए हैं, जिससे लोगों को अंधेरे में रातें गुजारनी पड़ रही हैं। उधर, प्रशासन राहत कार्य में युद्ध स्तर पर डटा हुआ है, लेकिन वह भी अभी तक मुख्य संपर्क मार्गों और थुनाग, बगस्याड़, जंजैहली से बाहर नहीं निकल पा रहा है।
सड़कें बहाल करने में जुटे लोक निर्माण विभाग ने 86 बाधित सड़कों में 54 को छोटी गाड़ियों के लिए खोल दिया है और शेष पर बहाली कार्य जारी है। इसके अलावा दुर्गम इलाकों में अब भूस्खलन का खतरा बना हुआ है, जिसके चलते लोग अपने घर छोड़ कर सुरक्षित स्थानों की ओर जाने को मजबूर हो गए हैं।
एसडीएम रमेश कुमार ने बताया कि आपदा ग्रस्त इलाकों में प्रशासन मूलभूत सुविधाओं को बहाल करने में जुटा था, लेकिन रविवार और सोमवार को हुई बारिश ने राहत कार्य को प्रभावित किया। नुक्सान का जायजा लेने के लिए राजस्व विभाग के अधिकारी को गांव-गांव से रिपोर्ट एकत्रित करने बारे आदेश जारी हैं। प्रभावित लोग पटवारियों के पास भी अपनी सूचना दे सकते हैं।