सैंज के बिहाली क्रशर में चोरी करते मंडी के 3 युवक गिरफ्तार, एक फरार
punjabkesari.in Friday, May 12, 2023 - 09:51 PM (IST)

सैंज (बुद्धि सिंह): थाना सैंज के तहत बिहाली क्रशर से मंडी के 3 युवकों को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है तथा एक आरोपी अभी तक फरार है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब अढ़ाई बजे क्रशर के एक कर्मचारी ने सैंज पुलीस को दूरभाष पर सूचना दी कि क्रशर परिसर मे एक संदिग्ध जीप (एचपी 66-4311) खड़ी है। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो क्रशर कर्मचारी ने बताया कि लोहे की आवाज सुनने पर जब वह जागा तो देखा कि स्टोर के पास खड़ी जीप में 4 लोग क्रशर के लोहे के सामान को डाल रहे थे। क्रशर कर्मचारी के शोर मचाने पर उक्त चारों लोग जीप मौके पर छोड़कर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।
शुक्रवार को पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक आरोपी अभी तक फरार है। आरोपियों की पहचान धन देव पुत्र पिरु राम निवासी गांव दोंधी तहसील बलह जिला मंडी, देव राज पुत्र राजू राम निवासी गांव कोट तहसील चच्योट जिला मंडी तथा शिवम पुत्र हेम राज निवासी गांव दोंधी तहसील बल्ह जिला मंडी के रूप में हुई है। डीएसपी बंजार शेर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना सैंज में मामला दर्ज करने के बाद न्यायलय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है तथा एक आरोपी की गिरफ्तारी होनी अभी बाकी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हो सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, PM मोदी ने किया आमंत्रित

Jyeshtha Gauri: हर परेशानी से छुटकारा चाहते हैं तो शुभ मुहूर्त में करें ज्येष्ठा गौरी की पूजा

Mahalaxmi Vrat: जानें, कब से शुरू होंगे दुख और दरिद्रता का नाश करने वाले महालक्ष्मी व्रत

Lalita Saptami: कल करें ललिता देवी का पूजन, मिलेगा श्री राधा कृष्ण का आशीर्वाद