देखते ही देखते भरभराकर गिर गया कोटखाई में तीन मंजिला मकान

punjabkesari.in Sunday, Dec 05, 2021 - 12:27 PM (IST)

शिमला : शिमला जिले के कोटखाई में एक तीन मंजिला मकान अचानक भरभराकर गिर गया। हालांकि इस हादसे में किसी प्रकार की जानी नुकसान की कोई सूचना नहीं है, परंतु मकान गिरने से मकान मालिक को करीब एक करोड़ रूपए का नुकसान हुआ है। कोटखाई के निकट कोकूनाला के निकट बना यह तीन मंजिला मकान विकास सूद का था। मकान के निचले हिस्से में वर्कशॉप भी थी और ऊपरी मंजिल रिहायशी थी। बताया जा रहा है कि गत शाम ही मकान के गिरने की आशंका को देखते हुए इस खाली करवा लिया था। इसके बाद लगभग 8 बजे के करीब यह मकान गिर गया। मकान गिरने के बाद कुछ समय के लिए मार्ग भी अवरुद्ध हुआ मगर रात में ही इसे बहाल कर दिया था। इस मकान के साथ एक अन्य मकान भी बन रहा था आशंका है कि उस मकान के काम के चलते ये हादसा हुआ है। हादसे में एक करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। मामले की पुष्टि तहसीलदार कैलाश कौंडल ने की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News