प्रेम प्रसंग बना युवक की हत्या का कारण, पुलिस ने 3 आरोपी किए गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2023 - 12:12 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): जिला मुख्यालय धर्मशाला के समीपवर्ती सुक्कड़ में 21 अप्रैल को मनूणी खड्ड में मिले अज्ञात शव मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। युवक की हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। वहीं तीनों आरोपी मृतक के दूर के रिश्ते में भाई हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना धर्मशाला के तहत 21 अप्रैल को पुलिस को सुक्कड़ में मनूणी खड्ड से एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का ही सामने आ रहा था जिसके चलते पुलिस ने मामले की जांच को आगे बढ़ाया था।
पुलिस जांच में अज्ञात शव की पहचान रोहित कुमार (24) पुत्र महिंद्र कुमार गांव व डाकघर हरिपुर तहसील देहरा जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि युवक की हत्या का कारण प्रेम प्रसंग है। प्रेम प्रसंग के मामले को सुलझाने के लिए युवकों ने रोहित को कांगड़ा से धर्मशाला बुलाया था। इस दौरान उन्होंने पहले शराब पी और युवक को प्रेम प्रसंग को आगे चलाने से रोकने के लिए समझाया लेकिन युवक जब नहीं माना तो आरोपी युवकों ने उसके साथ मारपीट की। इससे युवक की मौत हो गई।
हत्या के आरोप में पुलिस ने अभिषेक कुमार (32) निवासी गुरुद्वारा रोड तहसील धर्मशाला, राहुल कुमार (27) निवासी सिद्धबाड़ी तहसील धर्मशाला और निखिल भाटिया (22) निवासी टीकावणी योल तहसील धर्मशाला को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक हत्या के आरोपी युवकों का दूर के रिश्ते में भाई लगता था। उधर, एएसपी कांगड़ा हितेश लखनपाल ने बताया कि मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

भाजपा का 2024 के चुनावों को लेकर रोहतक में होगा मंथन

राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे नड्डा-शाह, BJP नेताओं संग बैठक कर लिया फीडबैक

जयशंकर का सुझाव- भारत और अमेरिका को मिलकर काम करने की ‘ बहुत सख्त जरूरत'

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा; आज 4 जिलों के मेयर-पार्षदों से मिलेंगे भूपेंद्र चौधरी, देंगे जीत का मंत्र