Bilaspur: नयनादेवी ब्लाइंड मर्डर केस सुलझा, प्रेमी ने पिता और दाेस्त के साथ मिलकर माैत के घाट उतारी थी प्रेमिका

punjabkesari.in Friday, Jan 02, 2026 - 04:12 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयनादेवी जी में हुए महिला के ब्लाइंड मर्डर केस को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस हत्याकांड में शामिल महिला के प्रेमी, उसके पिता और एक दोस्त को गिरफ्तार किया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी प्रेमी अपनी प्रेमिका को श्री नयनादेवी मंदिर में दर्शन करवाने के बहाने हिमाचल लेकर आया था। यहां उसने अपने पिता और दोस्त की मदद से सुनियोजित तरीके से प्रेमिका की हत्या कर दी और शव को वहीं फैंककर फरार हो गए।

PunjabKesari

पुलिस जिला अधीक्षक संदीप धवल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह एक ब्लाइंड मर्डर केस था। डीएसपी विक्रांत की अगुवाई में श्री नयनादेवी पुलिस टीम ने मंदिर परिसर और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में आरोपी और मृतका माता के दरबार में दर्शन करते हुए नजर आए, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की।

पहचान होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। पुलिस ने दो आरोपियों को उत्तर प्रदेश के उन्नाव और कानपुर से गिरफ्तार किया, जबकि तीसरे आरोपी को गुजरात के सूरत से दबोचा गया।  पुलिस तीनों आरोपियों को पकड़कर थाना कोट ले आई है, जहां से उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस मौके पर एसपी संदीप धवल के साथ डीएसपी नैना देवी विक्रांत भी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News