आर्मी जवान बताकर लगाया हजारों का चूना, आप भी जान ले कहीं इसकी तरह माथा न पीटना पड़े

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2020 - 10:12 AM (IST)

स्वारघाट (ब्यूरो): आजकल चल रहे ऑनलाइन खरीददारी के क्रेज में बिना किसी जानकारी के हाथ आजमा कर गंभर पुल क्षेत्र के एक युवक ने 30 हजार रुपए की राशि लुटवाकर माथा पीट लिया है। कुछ दिन पूर्व स्वारघाट के एक युवक के साथ की गई ऐसी ही ठगी के फार्मूले को पुन: अपनाते हुए ठगों ने खुद को आर्मी जवान का हवाला देते हुए जाल में फंसाकर युवक को हजारों रुपए का चूना लगा दिया है। इंटरनैट पर पुरानी वस्तुओं का ऑनलाइन व्यापार करने वाली ओ.एल.एक्स. एप पर डाली गई एक सुंदर सी आल्टो के-10 कार को कम कीमत पर अपना बनाने का सपना पाले गंभर पुल के साथ लगते चडोग पंचायत के गांव साई के युवक राकेश कुमार पुत्र दिला राम ने ओ.एल.एक्स. पर लाखों रुपए कीमत वाली कार को मात्र 55 हजार रुपए में लेने वाले लुभावने ऑफ र पर हाथ आजमाते हुए ओ.एल.एक्स. पर कार का सौदा किया था। बात आरंभ होते ही धीरे-धीरे कार को लेकर युवक और विक्रेता में फोन और व्हाट्सएप पर बातें होने लगी।

अब ठग ने खुद को आर्मी जवान बताकर विश्वास पक्का करने के लिए युवक को व्हाट्सएप पर फ र्जी आधार कार्ड और आर.सी. की फोटो भी भेजी जिसे देखने के बाद आखिरकार 55 हजार में कार की डील पक्की हो गई। खुद को आर्मी जवान बताते हुए विक्रेता ने अपना पे.टी.एम. खाता नंबर देते हुए युवक को उसमें पैसे डालने को कहा जिस पर युवक ने भी आर्मी जवान समझकर बिना कोई पल गवाए किस्तों में कुल 30 हजार रुपए बताए गए पे.टी.एम. खाते में ट्रांसफ र करवा दिए। बाद में खुद की सतर्कता से और पैसे लुटने से बचा लिए।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News