''मिनी स्विट्जरलैंड'' खज्जियार में पैराग्लाइडिंग पर लगा ब्रेक! जानिए क्या है कारण
punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 11:37 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में स्थित 'मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से मशहूर खज्जियार पर्यटन स्थल पर अब पर्यटक 15 सितंबर तक पैराग्लाइडिंग का रोमांच नहीं ले पाएंगे। जिला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा ने बारिश के मौसम को देखते हुए पैराग्लाइडिंग पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। इस संबंध में पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अधिकारियों को भी कड़े निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
क्यों लगाई गई रोक?
यह फैसला पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। बारिश के मौसम में हवाएं और मौसम की स्थिति अप्रत्याशित हो सकती है, जिससे पैराग्लाइडिंग करना बेहद जोखिम भरा हो जाता है। किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने और पर्यटकों को सुरक्षित रखने के मकसद से पर्यटन विभाग ने यह कदम उठाया है। विभाग का मानना है कि इस तरह की सावधानी से पर्यटकों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
कहां होती थी पैराग्लाइडिंग?
खज्जियार में दड़ोता से लाहरा और लाहरा से दड़ोता के लिए पैराग्लाइडिंग साइट्स तय की गई हैं। पर्यटन सीजन के दौरान यहां से पैराग्लाइडर उड़ान भरते हैं और पर्यटक भी इस साहसिक खेल का भरपूर आनंद लेते हैं। अब बारिश के चलते इन सभी उड़ानों पर 15 सितंबर तक पाबंदी रहेगी।
पर्यटकों की संख्या पर असर
पैराग्लाइडिंग पर रोक लगने के साथ-साथ, बारिश के मौसम के कारण खज्जियार में पर्यटकों की आमद में भी काफी कमी आई है। सामान्यतः निचले मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ने पर पर्यटक ठंडक और सुकून पाने के लिए खज्जियार का रुख करते हैं। हालांकि, मानसून के दौरान यहां पर्यटकों की संख्या कम हो जाती है। पर्यटन विभाग का अनुमान है कि सितंबर के दूसरे सप्ताह के बाद ही पर्यटकों की संख्या में दोबारा इजाफा देखने को मिलेगा। खज्जियार हर साल देश-विदेश से हजारों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है, जो इसकी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण का लुत्फ उठाने आते हैं।
सुरक्षा है प्राथमिकता
जिला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा ने स्पष्ट किया है कि विभाग का मुख्य उद्देश्य पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया, "बरसात के मौसम के चलते पर्यटन स्थल खज्जियार में पैराग्लाइडिंग पर रोक लगा दी गई है। इस बारे में सभी पैराग्लाइडरों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। निर्देशों का पालन न करने वाले किसी भी व्यक्ति या ऑपरेटर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए है कि खज्जियार आने वाले सभी आगंतुक सुरक्षित और यादगार अनुभव के साथ वापस लौटें।