बारिश का कहर: 10 हजार चूजों की गई जान, पोल्ट्री फार्म के मालिक काे 30 लाख का नुक्सान

punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 07:47 PM (IST)

बड़ूही: ऊना जिला के अंतर्गत आती ग्राम पंचायत धमांदरी के माजरा मंसोह गांव में बुधवार रात हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है। बारिश से खेतों में भरा पानी तेज बहाव के साथ रणवीर सिंह पुत्र राम प्रकाश के पोल्ट्री फार्म में घुस गया, जिससे फार्म में मौजूद करीब 10,000 चूजों की मौत हो गई। इस हादसे से पोल्ट्री मालिक को लगभग 30 लाख रुपए का आर्थिक नुक्सान हुआ है।

पीड़ित रणवीर सिंह ने बताया कि क्षेत्र में बारिश इतनी तेज थी कि खेतों से पानी निकलने का कोई रास्ता न होने के कारण उनके पोल्ट्री फार्म की ओर मुड़ गया। चूजों की मौत से न केवल आर्थिक नुक्सान हुआ है बल्कि उनकी देखभाल और पालन-पोषण में किए गए महीनों के परिश्रम पर भी पानी फिर गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पशुपालन विभाग के वैटर्नरी डाॅक्टर और स्थानीय पटवारी पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लेकर नुक्सान का आकलन किया और इसकी रिपोर्ट तैयार की।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को त्वरित राहत राशि दी जाए ताकि वह दोबारा अपना व्यवसाय शुरू कर सके। ग्रामीणों ने कहा कि माजरा मंसोह क्षेत्र में जलभराव की समस्या लंबे समय से चली आ रही है लेकिन अब तक इसकी ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने आग्रह किया कि प्रशासन इस गंभीर समस्या का स्थायी समाधान निकाले और उचित जल निकासी की व्यवस्था करें ताकि भविष्य में फिर से ऐसी आपदाजनक स्थिति का सामना न करना पड़े।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News