आंगनबाड़ी केंद्र में शौच करने पर 1 घंटा धूप में खड़ी रखी बच्ची, परिजनों ने सीएम को लिखा पत्र
punjabkesari.in Wednesday, Apr 20, 2022 - 10:06 PM (IST)
सुंदरनगर (ब्यूरो): डीनक पंचायत के डुगराईं आंगनबाड़ी केंद्र में एक बच्ची को एक घंटा धूप में खड़े कर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में परिजनों ने सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग में शिकायत दर्ज करवाई है। परिजनों का कहना है कि बच्ची से शौच हो गया था जिसके कारण उसको धूप में करीब एक घंटा खड़ा रखा गया।
बच्ची पर कसी फब्तियां, मां से भी की बदसलूकी
आरोप हैं कि बच्ची द्वारा शौच करने पर परिजनों को सूचित नहीं किया और सहायिका व कार्यकर्ता ने उस पर फब्तियां भी कसीं। एक घंटे के बाद बच्ची की माता को फोन करके बुलाया गया है और उनके साथ भी बदसलूकी की गई। इसके बाद बच्ची की मां ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी पत्र प्रेषित कर इस प्रणाली में व्यापक सुधार की गुहार लगाई है। महिला ने कहा कि विभाग की स्थानीय सुपरवाइजर का फोन आया और खेद जताते हुए कार्यकर्ताओं के संबंध में कहा कि यह मेरा परिवार है।
क्या बोले अधिकारी
उधर, बाल एवं महिला कल्याण अधिकारी सुंदरनगर शिव सिंह ने कहा कि यह मामला चिंताजनक है और इस संबंध में डिनक के विभाग के सुपरवाइजर से मामले में जांच के लिए कहा गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here