Mandi: मोबाइल पर आए मैसेज ने उड़ाए हाेश, घर में खड़ी गाड़ी का आंध्र प्रदेश में कट गया टोल
punjabkesari.in Friday, Jan 23, 2026 - 07:03 PM (IST)
रिवालसर/मंडी: आपकी टोयोटा अर्बन क्रूजर गाड़ी का आंध्र प्रदेश के करपाडु टोल प्लाजा पर फास्टैग से टोल टैक्स कट गया है। मोबाइल पर मिले इस संदेश से गाड़ी मालिक महिला के होश उड़ गए। मामला बल्ह थाना क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत लुहाखर जिला मंडी का है। गाड़ी की मालिक नीता देवी ने 22 जनवरी को अपनी गाड़ी घर के बाहर पार्क की थी।
प्रातः साढे़ 11 बजे उन्हें मोबाइल पर गाड़ी पर लगे फास्टैग से 120 रुपए कटने का संदेश आया। उसके बाद लगातार 22 और 23 जनवरी को आंध्र प्रदेश के विभिन्न टोल प्लाजा पर उनके फास्टैग से 4 बार कैश कटा और उनका शेष बैलेंस भी खत्म हो गया।
महिला के पति रविंदर ने बताया कि वह बीते 21 जनवरी को किसी कार्य से चंडीगढ़ गए थे तथा घर वापसी के दौरान उनके फास्टैग में 600 रुपए के करीब बैलेंस था। जब वह शिकायत को लेकर पुलिस चौकी रिवालसर गए तो उन्हें अपना पक्ष एनएचएआई में रखने के लिए कहा गया, जहां उनकी शिकायत तो दर्ज हुई है पर अभी तक इस बारे उनसे किसी अधिकारी ने कोई सम्पर्क नहीं किया है।

