पुलिस व जनता के बीच की दूरी को खत्म करेगी एसपी की 'यह' पहल

punjabkesari.in Saturday, Jan 20, 2018 - 01:57 PM (IST)

ऊना(अमित): एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने आमजन और पुलिस के बीच की दूरी को खत्म करने के लिए नई पहल की है। उन्होंने आज मीडिया से रूबरू होकर अपने एक्शन प्लान से अवगत करवाया। एसपी ऊना ने बताया कि जनता को पुलिस के उच्चाधिकारियों से सीधे सम्पर्क करने के लिए सभी थाना चौकियों और हिमाचल के एंट्री प्वाइंट पर सम्पर्क नंबर अंकित किए हुए बोर्ड लगाए जाएंगे। वहीँ सुझाव एवं शिकायत पेटियां भी स्थापित की जाएगी। ताकि लोग पुलिस से जुडी अपनी समस्यायों के साथ-साथ क्षेत्र में चल रही अवैध गतिविधियों की जानकारी अधिकारीयों तक पहुंचा सके।
PunjabKesari
तबादला होने की सूरत में भी नए अधिकारी के पास वोही नंबर रहेंगे
उन्होंने बताया कि शिकायत एवं सुझाव पेटी की चाबी उनके पास ही रहेगी, जिसे थाने का विजिट करने पर उनके द्वारा ही खोला जाएगा। एसपी ने कहा कि बोर्ड पर अंकित किए जाने वाले सभी अधिकारीयों के नंबर परमानेंट रहेंगे ताकि किसी भी अधिकारी का तबादला होने की सूरत में भी नए अधिकारी के पास वोही नंबर रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News