जंगल के रास्ते घर लौट रहे व्यक्ति के साथ घटी यह घटना, जानने के  लिए पढ़ें खबर

punjabkesari.in Saturday, Nov 11, 2017 - 11:45 PM (IST)

चम्बा: हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिला में भालुओं द्वारा लोगों पर हमला करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार एक मादा भालू ने एक व्यक्ति पर हमला कर उसे घायल कर दिया। मादा भालू के हमले में घायल हुए दीनों (52) पुत्र कंठ निवासी घरोड़ी पंचायत बाट ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब 9 बजे जब वह अपने गांव की चक्की से आटा लेकर जंगल के रास्ते से घर लौट रहा था तो उसी समय एक मादा भालू अपने 2 बच्चों के साथ झाडिय़ों से निकल कर उसके सामने आ खड़ी हुई। जैसे ही मादा भालू ने उस पर हमला किया तो वह अपने सिर पर उठाए आटे के बैग को अपने मुंह पर रख कर औंधे मुंह जमीन पर लेट गया। 

बाजू को मुंह में लेकर काटा
इस दौरान मादा भालू ने उसके एक बाजू को अपने मुंह में लेकर काट लिया। खुद को खतरे में पाते हुए जब उसने जोर-जोर से शोर मचाया तो मादा भालू वहां से बच्चों को लेकर भाग गई। घर पहुंच कर उसने परिजनों को आपबीती सुनाई, जिस पर उसे तुरंत मैडीकल कालेज चम्बा ले जाया गया। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में भय का माहौल बन गया है। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग इस मादा भालू को रिहायशी इलाके से दूर खदेडऩे के लिए शीघ्र प्रभावी कदम उठाए ताकि यह मादा भालू किसी पर जानलेवा हमला करने में सफल न हो पाए।  उधर, सूचना मिलने पर वन विभाग ने मामला दर्ज कर लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News