इस अस्पताल पर गिर सकती है गाज, पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Friday, Jan 19, 2018 - 02:12 PM (IST)

कंडाघाट : बिजली विभाग द्वारा चायल अस्पताल को लगभग 4 लाख रुपए के लंबित पड़े बिजली बिल को जमा न करवाने को लेकर नोटिस जारी किया है। नोटिस में साफ लिखा है कि यदि अस्पताल द्वारा बिजली विभाग का लंबित पड़ा बिल नहीं भरा गया तो विभाग द्वारा चायल अस्पताल की बिजली काट दी जाएगी। इस नोटिस के मिलने के बाद चायल अस्पताल में कार्यरत डाक्टरों सहित स्टाफ में हड़कंप मच गया है। पिछले काफी समय से इस अस्पताल का बिल जमा न करवाने के चलते बिजली विभाग द्वारा अस्पताल को 15 दिन का नोटिस जारी किया गया है। बिजली कटने से मरीजों सहित  लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

बिजली बिल जमा न करवाने को लेकर विभाग ने थमाए नोटिस
चायल अस्पताल को बिजली विभाग द्वारा थमाए गए इस नोटिस के बाद अस्पताल में कार्यरत स्टाफ ने इस बारे में सी.एम.ओ. सोलन को अवगत करवा दिया है। बिजली विभाग सोलन डिवीजन के एक्सियन सी.एस. चावला ने बताया कि लंबित पड़े बिल को जमा न करवाने को लेकर नोटिस जारी किया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News