प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से तीसरी मौत, अब तक कुल 21

punjabkesari.in Thursday, Aug 20, 2020 - 03:21 PM (IST)

धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण तीसरी मौत हो गई है। वीरवार को जो मौत हुई है वह धर्मशाला में हुई है। कांगड़ा में 41 साल के शख़्स की मौत हुई है। कांगड़ा डीसी राकेश प्रजापति ने मौत की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार, 41 साल के शख्स को बुधवार को रात को चैकअप के लिये इमेरजेंसी वार्ड में लाया गया था। आज सुबह धर्मशाला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड इसकी मौत हो गई। बीमार शख़्स में कोरोना के लक्षण थे और इस वजह से इसका सैंपल लिया गया था, जो अब पॉजिटिव पाया गया है। अब कांगड़ा में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 5 हो गया है। इससे पहले, बुधवार को सूबे में दो लोगों की मौत हुई थी। डलहौजी की 48 साल की महिला ने धर्मशाला में दम तोड़ा था। वहीं, चंबा के ही एक शख्स की चंडीगढ़ ले जाते हुए मौत हो गई थी। बाद में सैंपल जांच में यह कोरोना पॉजिटिव निकला था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Related News